ऑनलाइन PF ट्रांसफर कैसे करें? - How to transfer PF from the old company Online
क्या आपने भी अपनी Company बदलकर दूसरी Company को Join किया हैं, और अपना PF Balance Transfer करना भूल गए हैं?
तो घबराएँ नहीं, क्यूंकि हम आपको यहाँ पुरानी कंपनी का EPF Online Transfer कैसे करें? इसके बारे में बताने वाले हैं और आपको EPF Office के चक्कर भी नहीं लगाने पड़ेंगे।
आइये जानते हैं कि ईपीएफ क्या है? और अपनी पुरानी कंपनी से PF का पैसा ऑनलाइन ट्रांसफर कैसे करें?
What is EPF Scheme? - ईपीएफ योजना क्या है?
Employees Provident Fund (EPF) Scheme एक प्रकार का Retirement Plan है, जिसे कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) Manage करता है। जिसके तहत, किसी निजी क्षेत्र के कर्मचारी के Monthly Salary में से एक हिस्सा Provident fund (PF) के लिए जमा किया जाता है। इसके लिए, Employee के Basic Salary का न्यूनतम 12% पीएफ में जमा किया जाता है, और उतना ही Employer द्वारा भी Contribute किया जाता हैं।
कोई Employer अपने कर्मचारी के Basic Salary का 12% से अधिक EPF में योगदान नहीं कर सकता है। कंपनी के Contribute का 8.33% हिस्सा Employees' Pension Scheme (EPS) के लिए जाता है। यह पीएफ राशि, Interest के साथ कर्मचारी को Retirement के दौरान एकमुश्त प्रदान की जाती हैं।
पुराने PF को नए PF Account में Online Transfer कैसे करें? - Know the Process of Online PF transfer?
Transfer epf money online |
अपना PF Transfer करने के लिए कर्मचारी के पास Universal Account Number (UAN) का होना जरुरी हैं, और साथ ही UAN से जुड़ा Mobile Number भी Actvie होना चाहिए। इसके अलावे कर्मचारी का Bank Account और Bank IFSC Code भी UAN के साथ जुड़ा होना चाहिए।
EPFO Portal में Online Request करने के लिए कर्मचारी UAN की आवश्यकता होती है। यदि आपके पास UAN नहीं हैं, तो आप कर्मचारी ई-सेवा पोर्टल पर जाकर इसे Activate/ Generate कर सकते है।
अपने पीएफ फंड को ट्रांसफर करने के लिए नीचे दिए गए Simple Steps को पूरा करें:-
Step 1: सबसे पहले आप EPF Unified Portal पर जाएं। उसके बाद अपने UAN और Password का उपयोग करके EPFO Member Portal में Login करें।
Step 2: EPFO Member Portal में Login करने के बाद Homapage में, आप यहाँ पर "Online Services" के Option को Select करें।
Step 3: अब "Online Servies" के Drop-Down Menu में से "Transfer Request" के Option पर Click करें।
Step 4: जब आप "Transfer Request" पर Click करते हैं, तब नीचे दिखाया हुआ Page Open होगा। यहाँ पर आप Personal Information वाले Tab में अपनी व्यक्तिगत जानकारी जिसमे आपका Name, Bank Details और Contact information देख सकते हैं। इसके साथ ही, आपको आपका नया EPF Account भी दिखाई देगा जिसमें आप अपना पुराना EPF Account Transfer करना चाहते हैं। (Note:👉 आप यहाँ मौजूद सभी Details को एक बार Verify करें, फिर आगे बढ़ें।)
Step 5: इसके बाद Member ID या UAN Number को Fill करें, इसके बाद "Get Details पर Click करें। अब आपको पिछले Job से जुडी PF Account की जानकारी दिखाई देगी। अब अपने Claim Form को Attest करने के लिए Current Employer और Previous Employer में से किसी एक को Choose करना है और Transfer Request की PDF File download करनी हैं।
Step 6: फिर आपको अपनी पहचान साबित करने के लिए, अपने आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP को Fill करना है और "Submit" पर Click करना है।
अब आपको 10 दिनों के भीतर आपके द्वारा चुने गए Employer को Transfer Request की PDF की Self Attested Copy जमा करनी होगी।
एक बार जब आप Online EPF Transfer Request भेज देते हैं और अपने Employer को PDF की Attested Copy भी जमा कर देते हैं, तो आगे की सारी प्रक्रिया पूरी तरह से आपके Employer और EPFO पर छोड़ दी जाती है।
सभी Approvel मिलने के बाद PF को आपके वर्तमान कंपनी के साथ नए PF खाते में Transfer कर दिया जाता है।
(👉ध्यान दें: EPF Transfer Process को Track करने के लिए आप Transfer Request के दौरान Genrated Tracking ID का इस्तेमाल कर सकते है।)
यह भी पढ़ें:
उम्मीद करते है कि यह जानकारी आप सभी लोगों के लिए अपने पुरानी कंपनी का PF Online नए कंपनी के PF Account में Transfer करने में लिए मददगार होगी।
loading...
0 Comments