Free Affiliate Blogger Templates (SEO Optimized & Responsive)
क्या आप अपने Affiliate Blog के लिए Best Affiliate Templates ढूंढ रहें हैं? अगर आप एक नए Blogger हैं, जो अपने लिए Free Affiliate Blog Theme के लिए गूगल पर Search कर रहें।
तो यह लेख आपकी इसमें मदद करेगा। वैसे तो इंटरनेट पर आपके Blog के लिए Affiliate Template मिल जाएंगी औऱ कई ऐसे Template Creating Website हैं, जो बहुत सारे Top Free Blog Template को Share भी करते हैं।
क्या आपको पता है? गूगल के ब्लॉग्गिंग प्लेटफॉर्म, ब्लॉगर के लिए हर दिन कई नए Blog Template इंटरनेट पर Publish हो जाते हैं।
Affiliate template for blogger |
अग़र आपने BlogSpot Platform का उपयोग करके एक e-Commerce Siteबनाई हैं, जिसमें आप Amazon Affiliate Program या फिर कोई दूसरी Companies के Product की marketing कर Earning करना चाहते हैं, तो आप यहाँ बताए गए, किन्हीं भी Best Affiliate Blog Theme को Download कर सकते हैं।
Top Best Affiliate Templates Blogger के लिए:
दोस्तों मैंने यहाँ कुछ Best Affiliate Blogger Templates के बारे में बताया हैं। यह सभी Affiliate Templates एक Marketing Blog के लिए सभी SEO से Related Important Factors (जैसेः Ads ready, Responsive और Mobile friendly Layout) Option के साथ आते है।
फ़िर चाहें आप एक Amazon Affiliate Blog या कोई अन्य तरह के sales page बनाना चाहते हैं, जहाँ आप अपने बनाए हुए सामान या किसी दूसरे Company/ Brand के Affiliate Program के जरिए कोई Product / Services को बेच सकें, तो यह Templates आपके लिए बहुत Helpful होंगे:-
#1. SoraCart Blogger Template:
Sora Cart Blogger Template का उपयोग आप अपने Online store के लिए कर सकते हैं। यह सबसे अच्छे Blogger Affiliate templates में से है। यदि आप Blogger CMS का उपयोग करके एक Professional e-Commerce Site बनाना चाहते हैं, तो आप इस Template को चुन सकते हैं।
इस Template में आपको Product को Homepage पर दिखाने के लिए एक बेहतरीन Layout मिलत है, जो आपके Customer का ध्यान आकर्षित करने में मदद करता है।
SoraTemplates ने आपको SoraCart Blog Theme में कई Best Features दिए हैं। जिनमें इसका Responsive Clean Layout के साथ ही Drop Down Menu और SEO Friendly होना हैं।
आपको SoraCart Template में Custom 404 Page के साथ Social Sharing Option भी मिलता हैं। यह Ads Ready होने के साथ ही Fast Loading और Mobile Friendly Blog Templates हैं।
अगर आप इस blogger Theme की Premium Version या फिर कोई Technical Support लेना चाहते हैं, तो आप इसे SoraTemplates के Official Website से Purchase कर सकते हैं।
#2. Value Blogger Templates:
Value eCommerce Blogger Template एक Business blogging theme है, जो e-Commerce business के लिए Best Templates हैं।
SoraTemplates ने इसे विशेष रूप से Multi category product को Sell करने के सोच के साथ बनाया है। इसका Minimalist design आपके Customer को Products पर Focus करने में मदद करता हैं।
इस Blog Template में आपको कई बेहतरीन Features जैसेः 3 columns footer, social sharing button मिलता हैं। इसके साथ ही यह Business Theme एक Responsive, SEO friendly और Ads Ready Templates हैं।
#3. EasyCart Blogger Template:
SoraTemplate द्वारा बनाया गया EasyCart Blogger Template बहुत ही Good Looking और Clean Layout Blog Theme है। आप इस Blog Template का उपयोग करके अपनी Blogger Sites को Wordpress की तरह Premium Website की तरह Design कर सकते हैं।
यह एक बहुत ही साफ और Fast Loading Templates है, यह सभी प्रकार के Web Browser का भी Support करता है। यह एक बेहतरीन Amazon Affiliate Template है, इसमें आपको किसी दूसरी Amazon Templates के मुकाबले में कई Extra features मिलता है।
यह Shopping Template आप के Customers को उनकी पसंद के Shopping Item को आसानी से अपने Shopping Cart में Add करने की सुविधा देता हैं।
यदि आप Easy Cart Blog Template में विज्ञापन दिखाना चाहते हैं तो आसानी से Ad Display कर सकते है, क्यूंकि यह Ads Ready Theme भी हैं।
इसमें कई बेहतरीन Features जैसेः Drop Down Menu, Social sharing button मिलता हैं। साथ ही इसका Responsive Layout और Add to Cart Option अन्य Blog Affiliate theme से ज़्यादा Shopping Oriented बनाता हैं।
यह भी पढ़ें:➧ Ideas Mag Blogger Template (Magazine Style)
#4. SoraShop Blogger Template:
एक बेहतरीन Responsive eCommerce Blog Template, जो किसी भी प्रकार की Shopping Site बनाने के लिए एकदम सही है। अपने बेहतरीन View Layout की वजह से किसी भी Device में आसानी से Customer को Site पर जोड़े रखता हैं।
आप इस Shopping Affiliate Templates का उपयोग Sports Equipment, Electronics और Online Clothes Store को बेचने के लिए भी कर सकते हैं।
इसमें Product page के पास ही Social Sharing Button, Visitors को Products को अधिक लोगों के साथ शेयर करने में मदद करता हैं, ताकि कोई भी Product अपने दोस्तों और परिवार के साथ आसानी से शेयर किया जा सके।
आपको SoraShop Blogger Template में Features के तौर पर Custom Drop Down Menu, Mega Menu, Multi Colors और Fast Loading के अलावे AMP की खूबी भी मिलती हैं।
साथ ही, यह एक Ads Ready template है, इसलिए आपको इस में Google AdSense Ad को Customize करने के भी कई Option मिलते हैं। कुल मिलाकर, यह आपके Affiliate Blog के लिए एक Best Affiliate Templates है।
#5. Boutique Blogger Template:
यह आपके Shopping Blogger Blog के लिए Best Shopping और Affiliate Template है। यह Fast Loading और SEO Friendly Theme है।
Boutique Blog Template, एक Adsense Ready Affiliate Theme है, इसलिए आपको इसमें AdSense Ads को Customize करने के लिए भी कई तरह के Option मिलते हैं।
आप इस Template का उपयोग करते हुए Adsense Approval पाने के लिए Apply भी कर सकते हैं। अगर हम Features की बात करें तो आपको इसमें Slideshow Option, Social Bookmark, Drop Down Menu, Breadcrumbs Navigation के साथ WhatsApp Sharing और AMP Support मिलता हैं।
किसी भी तरह के Customization help के लिए आप SoraTemplate के Free Theme Support पर Visit कर सकते हैं।
➥ Template Credit: https://soratemplates.com
तो दोस्तों, यहाँ मैंने आपके साथ Best Affiliate Blogger Template, जो Free Download के Option के साथ उपलब्ध हैं, को आपके साथ शेयर किया। आप इन Blogger Templates पर AdSense के लिए भी Approval पा सकते हैं, यदि आपके Content unique और Blogger के Terms & Conditions का पालन करते हों।
मुझे लगता है कि अब आप नए ब्लॉग के लिए Affiliate Blogger Theme को आसानी से Download कर पाएंगे। यदि आपको इनमें से किसी Templates को Download/ Install करने में कोई मुश्किल हो रही हो, तो नीचे कमेंट में जरूर बताएँ।
Happy Affiliate Blogging ...😄
loading...
0 Comments