Best Android Data Recovery Tools (फ़ोन से डिलीट फाइल रिकवर करे!)
क्या आप फ़ोन के Delete हुए Data को वापस पाने का कोई आसन तरीका ख़ोज रहें है? इस लेख में जानिए Android के लिए Data Recovery Software के बारे में जो Data restore करने में आपकी help करेगा।
आप यह जान लें कि किसी भी File को Phone से हटाने के बाद भी, उसका पूरा Data Clear नहीं होता है।
Android OS, उस जगह को Empty space के रूप में mark करता है, और missing data के रूप में मानता है इसलिए, हम File को नहीं देख पाते हैं।
Deleted data उस Space पर तब तक होता हैं, जब तक कोई नई files के द्वारा Overwrite नहीं किया जाता है। ऐसे में आप अपनी files को Android Data Recovery Software के जरिए वापस पा सकते हैं।
इस तरह के लगभग सभी data recovery tools की help से आप मोबाइल डेटा को 3 easy steps में restore कर सकते हैं:
- अपने Phone को Computer में Install किए, Recovery Software से Connect करना,
- Device को Scan कर, ज़रूरी File type को चुनना, और
- पसंद की File को Choose करना और Recover करना।
Top 5 - Best Data Recovery Software for Android:
आपके Android Device का Data अगर आपसे गलती से delete हो गया या फिर मेमोरी कार्ड का backup नहीं लिया, कोई भी वजह हो हमे जरुरी File के डिलीट हो जाने पर परेशानी ही होती है।
यहाँ मैंने नीचे Phone के लिए Best Data Recovery Software के बारे में बताया हैं, जिनका उपयोग करके आप अपने Android Devices से Data Recover कर सकते हैं।
#1. EaseUS:
अपने नाम की तरह ही, यह Data Recovery Software उपयोग करने में आसान हैं। EaseUS आपके Mobile से डिलीट हुई फ़ाइलों जैसे Music, Text messages, Contacts, Videos, Photos, और WhatsApp messages को भी Recover कर सकता है।
यह लगभग सभी Popular Android Phone (जैसे: Samsung, LG, HTC, Sony, OnePlus) को Support करता है।इसकी मदद से आप किसी accidental deletion या system crash की वजह से डिलीट डाटा को रिकवर कर सकते है।
अपने फ़ोन को कंप्यूटर से Connect करें, और EaseUS का उपयोग कर डिलीट फ़ाइलों को वापस पाने के लिए Scan करें।
#2. Disk Drill:
इस Data Recovery Software को पहले
7-Data Recovery के नाम से जाना जाता था। Disk Drill, आपके Android Phone से Data Recovery करने के लिए Powerful technology का उपयोग करता है।
यह उपयोग करने में भी आसान होने के साथ ही, एक Free Phone Data Recovery tool है, जो आपके डेटा को अनजाने में या भ्रष्टाचार के माध्यम से हटाए जाने के बाद वापस प्राप्त कर सकता है। इसकी सहायता से आप lost music files, videos, emails और किसी जरुरी documents तक को भी Recover कर सकते हैं।
किसी डेटा को रिकवर करने के लिए, आपको अपने Android phone को कंप्यूटर से Connect करने के बाद "Mass Storage" में ले जाना हैं। फिर Disk Drill की मदद से Lost Files के लिए Phone को Scan करें, और अपनी जरुरी फ़ाइल को रिकवर करें।
#3. dr.fone:
Data Recovery Software "dr.fone" लगभग सभी Popular Android Phone को Support करता है। यह किसी Rooted Mobile से messages, photos, audios, videos, contacts, documents और WhatsApp messages को Recover करने में User की मदद करता हैं।
आप इस की मदद से Phone में, गलती से Deleted File या किसी कारण से Accidental deletion या फिर System crash होने की वजह से, और SD card में कोई problem होने से Lost Data को भी Recover कर सकते है।
#4. Tenorshare UltData:
Tenorshare को सबसे अच्छे Android Data Recovery Software में से एक माना जाता है। यह ऊपर बताए दूसरे Data Recovery tools की ही तरह, सभी Popular Android Phone को Support करता है।
आप इस Phone Recovery Software से Delete किये हुए Photos और WhatsApp messages को बिना Mobile को Root किए Lost Data को Recover कर सकते है।
यह इतना Powerful Recovery tool हैं, कि अगर आपके पास WhatsApp पर Delete किये Data का कोई Backup नहीं है, तो भी यह किसी Video, Audio, Chat stickers और Important documents को Recover करने में आपकी मदद कर सकता है।
#5. PhoneRescue:
PhoneRescue एक ऐसा Data Recovery Software है, जिससे आप Direct Phone में ही data को रिकवर कर सकते है। यह Recovery Software आपके फ़ोन से कई तरह के Data को Recover कर सकता है, फिर क्यों ना वह WhatsApp data ही हों।
अंतिम शब्द (Conclusion):
दोस्तों, हम सब को पता हैं कि किसी Important data के delete होने के बाद कितनी मुश्किल खड़ी हो जाती हैं। लेकिन, अगर ऐसा होगया है तो आप ऊपर बताए गए Android data recovery software का use files को restore करने के लिए कर सकते है।
इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपने किस file type को delete कर दिया, क्यूंकि data recovery software उन्हें वापस लाने के लिए एक Efficient और Secure तरीका है।
हमे जरूर बताये आपको यह लेख "
Data Restore करने के mobile software" कैसी लगी। आप इसे अपने Friends के साथ जरूर शेयर करें, हो सकता उन्हें अपने किसी Important File/ Folder की जरुरत हो।
(*Disclosure:..👉 किसी भी Data recovery software को उपयोग करने से पहले आप उसके OS Compatibility, Supported file types, Service support और System Recruitment जैसे factors को जरुर जाँच लें। यहाँ इस पेज पर दी गयी list मुक्त रूप से display की गयी हैं, हमने किसी भी Service को अपने उपयोग के अनुसार, उसे सूचीबद्ध किया हैं, जो आपके लिए अलग भी हो सकते हैं। आप यहाँ दी गयी किसी भी Data recovery Software का इस्तेमाल अपने स्वयं के Risk पर करेंगे, किसी भी हानि के लिए MyFirstPosthindi किसी आधार पर Responsible नहीं होगा !)
loading...
0 Comments