18 अगस्त भारतीय एवं विश्व इतिहास में - Historical Events of '18th August'


आइए जानते है कि आज 18 अगस्त के दिन इतिहास में क्या खास हुआ था.?

18th August in India and World:

आज '18 अगस्त' के ही दिन रोमानिया में सौंदर्य की देवी 'वीनस' की 293 ईसा पूर्व निर्मित सबसे प्राचीन मंदिर की खोज की गई थी। आज ही के दिन पहली बार मौसम मानचित्र का टेलीविजन पर प्रसारण हुआ था।

Today August 18 in History


आज '18th August' के दिन ही महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद बोस की ताईवान के ताईहोकु में विमान दुर्घटना में मृत्यु की खबर मिली थी।

एक नजर आज '18th August' के इतिहास पर


General Knowledge about '18th August'


इतिहास के पन्नों में 18 अगस्त को दर्ज हुई घटनाएं:-
  • 18 अगस्त 1201: लातविया में रिगा शहर की स्थापना हुई।
  • 18 अगस्त 1734: पेशवा बाजीराव प्रथम के द्वितीय पुत्र और एक कुशल सेना नायक राघोबा का जन्म हुआ था।
  • 18 अगस्त 1800: कलकत्ता में लॉर्ड वेलेस्ली द्वारा फोर्ट विलियम कॉलेज की स्थापना हुई। 
  • 18 अगस्त 1868: फ्रांस के खगोलविद पियरे जेनसीन ने 1868 को हिलियम की खोज की।
  • 18 अगस्त 1872: महाराष्ट्र में पंडित विष्णु दिगंबर का जन्म हुआ।
  • 18 अगस्त 1900: भारतीय राजनेत्री और पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की बहन विजयलक्ष्मी पंडित का जन्म हुआ।
  • 18 अगस्त 1919: अफ़ग़ानिस्तान देश अस्तित्व में आया।  
  • 18 अगस्त 1923: परमवीर चक्र से सम्मानित भारतीय सैनिक ए. बी. तारापोरे का जन्म हुआ।
  • 18 अगस्त 1924: फ्रांस ने जर्मनी से अपनी सेनाएं वापस बुलानी शुरु की। 
  • 18 अगस्त 1936: हिंदी फ़िल्म जगत के प्रसिद्ध गीतकार, कवि और फ़िल्म निर्देशक गुलज़ार जी का जन्म हुआ।
  • 18 अगस्त 1949: हंगरी में संविधान लागू हुआ।
  • 18 अगस्त 1951: प. बंगाल के खड्गपुर में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान की स्थापना हुई।
  • 18 अगस्त 1990: हिन्दी के साहित्यकार तथा सरस्वती पत्रिका के संपादक श्री नारायण चतुर्वेदी का निधन हुआ।
  • 18 अगस्त 2000: इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को हराकर दो दिन में टेस्ट जीतने का इतिहास रचा। 
  • 18 अगस्त 2008: पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने विपक्ष के भारी दबाव में त्यागपत्र दिया।
  • 18 अगस्त 2012: अफगानिस्तान में नाटो के हवाई हमले में कम से कम 13 आतंकवादी मारे गए। 

आज '18th August' के ही दिन सोवियत संघ ने 1982 में एक महिला अंतरिक्ष यात्री को अंतरिक्ष स्टेशन सेल्युत-7 के लिए भेजा। आज ही 1999 में तुर्की देश में आए भयंकर भूकंप में लगभग 45000 लोगों की मौत हुई थी।

आज '18 अगस्त' के दिन ही भारतीय फिल्म जगत की अदाकारा अभिनेत्री प्रीति झंगियानी का जन्म 1980 में हुआ, इन्होंने कई भाषाओं में जैसे हिंदी, मलयालम, तमिल और कन्नड़ फिल्मों में काम किया।

आप हमे जरूर बताये आपको हमारी Post "Aaj 18 August Ka Itihass" कैसी लगी। आप इसे अपने Friends और Family के साथ जरूर शेयर करें हो सकता उन्हें "General Knowledge of 18th August" की जानकारी न हो


loading...

Post a Comment

0 Comments