Best Android Apps Mobile Se Online Bill Pay Karne ke liye


Google Play Store से जब किसी Bill Payment Application Download करने की बात होती हैं, तब हम सभी Confuse होते है कि हम कौन-सी Online Bill Pay करने वाले Apps को Download करें।

Android Apps Payment or Recharge Karne Ke Liye :

अगर आप Best Online Recharge & Payment Apps को Free में Download करना चाह रहे हैं, तो आप इस Post को पूरा पढ़ें। 

Apps for Online Bill Payment for free

आज हम आपको कुछ Payment Apps की जानकारी दे रहे हैं, जिसका Use आप Mobile Recharge, Electricity Bill और DTH के Payment Online घर बैठे आसानी से कर सकते हैं।

Bill Pay करने के लिए Best Payment & Recharge Apps:

01). Amazon Pay Mobile App:

Amazon Mobile Recharge औऱ bill pay करने के लिए बहुत ज्यादा Popular और Use किया जाने वाला Android App है। Amzaon की Service का Use कर हम आसानी से Mobile Recharge, Metro Card Recharge, और DTH Tv Pack को Recharge करने के साथ ही हम अन्य सभी तरह के सरकारी बिल का भी भुगतान कर सकते है।

आप Amazon App का इस्तेमाल Shopping के लिए भी कर सकते हैं। Amazon Android App का उपयोग IRCTC पर Railway Ticket को Book करने औऱ Redbus पर बस book करने के लिए भी कर सकते हैं। यह RBI की सभी जरूरी Standards को follow भी करता हैं।

 02). PhonePe Android App:

PhonePe की बात करे तो ये विशेष रूप से एक UPI App हैं। इस App के जरिए आपको सिर्फ अपने Mobile Number को link करने की जरुरत है। उसके बाद ये आपके Bank Account से खुद Link हो जाता हैं।

Phonepe से आप Mobile Recharge और Bill Payment आसानी से कर सकते हैं। यहाँ आपको कुछ Coupon भी मिलते है जो User के लिए Beneficial  होती हैं। आप इसके जरिये किसी को उसके Bank Account में सीधे Paise भी भेज सकते है।

03). GPay Payment App:

Google का Gpay App सबसे तेजी से और अधिक सुरक्षित Payment करने के लिए बनाया गया है। यह पहले Tez App के नाम से जाना जाता था, जो भारत में ऑनलाइन पेमेंट को आसान करने के लिए Google द्वारा बनाया गया था।

Gpay App, NPCI (National Payment Corporation of India के द्वारा Approved हैं। ये भी PhonePe की तरह ही काम करता हैं। आप इसका इस्तेमाल Paise भेजने के लिए भी कर सकते हैं। Google GPay से आप बिजली, पानी, LPG Gas, Mobile Recharge और DTH के लिए भी Payment कर सकते है।

04). Mobikwik Wallet:

अगर हम MobiKwik के बारे में कहें तो ये भी सभी Android Payment App की ही तरह Mobile Recharge करने और Bill Pay करने के लिए अच्छा Option है।

आप Mobikwik से सभी तरह के Mobile Payment, Shopping, Bus Ticket, IRCTC, LPG Gas, Brodbond और Electricity Bill भी Pay कर सकते हैं। यहाँ आपको किसी भी तरह के Transaction पर कुछ Supercash मिलता हैं। जिसका Use आप बाद में कुछ Discount लेने के लिए कर सकते है।

05). Paytm App:

आज के समय में paytm के बारे में कौन नही जानता है? आप इस Payment App का उपयोग Bus Ticketing, Railway ticket booking, Utilities Bill pay, Shopping करने के साथ अपने नजदीकी सिनेमाघरों में किसी Film की ticket book करने के लिए भी कर सकते हैं।

आप Paytm का उपयोग कर, पहचान वाले लोगों को Personalised Message के जरिए भी आराम से Paise Transfer कर सकते हैं।  Paytm का इस्तेमाल कर आप Prepaid Recharge और Postpaid के भी Payment कर सकते हैं। 

इसके Paytm Payment Bank का Use कर एक बैंक से दूसरे बैंक में Paise आसानी से Transfer कर सकते हैं। यह Transfer आप उन्हें भी कर सकते हैं जो लोग Paytm का उपयोग नहीं करते हैं।

आप हमे जरूर बताये आपको Online Bill Pay Karne ke liye Payment App कैसी लगी। आप इसे अपने Friends और Family के साथ जरूर शेयर करें। 


loading...

Post a Comment

0 Comments